Posts

Showing posts from January, 2019

नरेंद्र मोदी ने मेरी 34 चिट्ठियों का जवाब तक नहीं दियाः अन्ना हज़ारे

समाज सेवी अन्ना हजारे एक बार फिर अ पनी मांगों के साथ अनशन करने वाले हैं. 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से वे महाराष्ट्र के अपने निवास गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठेंगे. बीबीसी हिंदी से बात करते हुए उन्होंने अपने अनशन की मांगों को बारे में विस्तार से बात की और बताया कि सत्ता में आने के बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी एक भी चिट्ठी का जवाब नहीं दिया. 'लोकायुक्त होता तो रफ़ाल का मुद्दा पैदा ही ना होता' अपने मुद्दों के बारे में विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''लोकपाल की नियुक्ति अहम मुद्दा है, पांच साल हो गए इस सरकार को सत्ता में आए हुए लेकिन ये नरेंद्र मोदी सरकार जनता को लोकपाल पर गुमराह करती रही. बहाने बना कर पांच साल से लोकपाल की नियुक्ति टाल दी गई है. स्वामीनाथन के समर्थन में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, '' मेरा दूसरा मुद्दा किसानों से जुड़ा है. जो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट है उसका ये सरकार पालन नहीं करती. इन लोगों ने देश के किसानों से वादा किया था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो स्वामीनाथन रिपोर्ट का पालन करेंगे. आज किसान आत्महत्या कर रहे ह

'बच्चा नहीं होने' पर महिला को ज़िंदा जलाने की कोशिशः आज की पांच बड़ी ख़बरें

बिहार में एक महिला को ज़िंदा चिता पर लिटा कर जलाने की कोशिश की गई. महिला के भाई का आरोप है कि उनकी बहन को बच्चा नहीं होने पर ससुरालवालों ने उसके साथ ऐसा किया. मामला भोजपुर ज़िले के सारीपुर गांव का है. यहां सोन नदी के किनारे पहले महिला के साथ मारपीट की गई, उसके बाद जलाने का प्रयास किया गया. लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और उसे बचाने में कामयाब रही. स्थानीय अख़बार प्रभात ख़बर के मुताबिक़ महिला के भाई गणेश ठाकुर का आरोप है कि उनकी बहन के साथ बच्चे की मांग को लेकर मारपीट होती थी. बुरी तरह पिटाई के बाद महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे ज़िंदा जलाने की कोशिश की गई है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सीबीआई के अंतरिम निदेशक के रूप में एम नागेश्वर राव की नियुक्ति के ख़िलाफ़ दायर याचिका की सुनवाई से ख़ुद को अलग कर लिया है. सोमवार को चीफ़ जस्टिस ने कहा कि वो जांच एजेंसी के नए निदेशक का चयन करने वाली समिति की 24 जनवरी को हो रही बैठक में हिस्सा लेंगे, इसलिए इस मामले की सुनवाई से ख़ुद को अलग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षत

205 साल पुराने लॉर्ड्स का रिनोवेशन होगा, 4 हजार सीटें बढ़ाने के लिए 450 करोड़ रु. खर्च होंगे

इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का रिनोवेशन किया जाएगा। 205 साल पुराने इस मैदान का मालिकाना हक रखने वाला मेरिलबोन क्रिकेट क्लब मैदान की दर्शक क्षमता बढ़ाना चाह रहा था, जिसकेलिए वो 2 साल से परमिशन लेने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान क्लब की सालाना मीटिंग में प्रस्ताव भी रखा गया, जो कि पास नहीं हो पाया। अब ये प्रस्ताव पास हो गया है और मई-जून में इंग्लैंड में ही होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप और उसके बाद होने वाले एशेज टेस्ट के बाद रिनोवेशन का काम शुरू होगा। फिलहाल काम शुरू करने के लिए 24 अगस्त की तारीख तय की गई है। मैदान के दो स्टैंड- एल्ड्रिच और क्रॉम्पटन की मरम्मत होगी। ये दोनों स्टैंड लॉर्ड्स के मुख्य आकर्षण भव्य मीडिया सेंटर के अगल-बगल बने हैं। खास बात ये है कि करीब 4 हजार सीटें ही बढ़ाने केलिए 450 करोड़ रु पए खर्चकिए जाएंगे। अभी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में करीब 27 हजार दर्शकों के बैठने की जगह है। रिनोवेशन के बाद 31 हजार दर्शक बैठ सकेंगे रिनोवेशन के बाद करीब 31 हजार दर्शक यहां बैठ सकेंगे। एल्ड्रिच और क्रॉम्पटन स्टैंड में 2-2 हजार दर्शकों के बैठने की जगह बढ़ाई जाएगी। मीडिय

Instagram पर फ्रेंड बनाकर लिव-इन में रही लड़की, 8 लाख हड़पने के बाद फरार

एक लड़की ने इंस्टाग्राम के जरिए एक कंपनी के टीम लीडर से दोस्ती की और उससे 8 लाख रुपये हड़प लिए. रुपये ऐंठने के लिए लड़की कई महीने तक टीम लीडर के साथ नोएडा में लिव-इन में भी रही और अपने पिता की खराब तबीयत का हवाला देकर पैसे लेती रही. पिछले दिनों 2 लाख रुपये की फिर डिमांड की तो युवक ने मना कर दिया. इसके बाद वह उसे छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर फरार हो गई. इससे परेशान होकर पीड़ित ने जब लड़की के बारे में पता लगाया तो उसके किसी अन्य युवक के साथ जल्द ही शादी करने का पता चला. यह भी पता चला कि उसके परिवार में किसी की तबीयत खराब नहीं है बल्कि वह साजिश के तहत उससे पैसे ले रही थी. पीड़ित ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत की है. कुछ महीनों में ही 8 लाख रुपये हड़प लिए पीड़ित युवक अनमोल सेक्टर-99 में रहते हैं. वह एक प्राइवेट कंपनी में टीम लीडर हैं. इनका कहना है कि 2017 में इंस्टाग्राम पर एक लड़की को फॉलो करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बात शुरू कर दी थी. इससे दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. पिछले कुछ महीने से लड़की नोएडा स्थित युवक के फ्लैट में भी आकर रहने लगी थी. वह कुछ

Facebook अपने मैसेंजर में लाने जा रहा है ये खास फीचर

मैसेंजर के यूजर इंटरफेस (UI) में अलग-अलग बदलाव लाने के लिए एक्सपेरिमेंट करने के बाद फेसबुक अब कुछ देशों में मैसेजिंग ऐप और प्लेटफार्म पर 'डार्क मोड' की टेस्टिंग कर रहा है. फेसबुक मैसेंजर के एक अरब से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. साल 2018 के मई में कंपनी के F8 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में मैसेंजर टीम ने घोषणा की थी कि वो ऐप्लिकेशन की रिडिजाइनिंग पर काम कर रही है.  एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया, 'इस फीचर का टेस्टिंग फिलहाल अमेरिका में नहीं हो रही है. अगर आप उन देशों में रहते हैं, जहां इस फीचर का टेस्टिंग हो रही हो तो ऐप के Me सेक्शन में एक नया 'डार्क मोड सेटिंग' का ऑप्शन मिलेगा.' सोशल नेटवर्किंग दिग्गज ने साल 2018 के अक्टूबर में हुए F8 सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में एक नए, सरल UI वाले मैसेंजर 4 की घोषणा की थी. तभी इसमें 'डार्क मोड' लॉन्च किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. गूगल ने ये भी पुष्टि की है कि एंड्रॉयड फोन्स पर ' डार्क मोड' में कम पावर का यूज होगा है और बैटरी लाइफ ठीक रहेगी. डार्क मोड से ऑपेरटिंग सिस्टम या ऐप का ओवरऑल कलर थीम ब